1 अप्रैल से Toyota के चुनिंदा वाहन 1% महंगे होंगे

 
1 अप्रैल से Toyota के चुनिंदा वाहन 1% महंगे होंगे

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी टोयोटा (Toyota) किर्लोस्कर मोटर ने अपने कुछ वाहनों के विशिष्ठ मॉडल की कीमतों में 1 अप्रैल से एक फीसदी की वृद्धि करने की आज घोषणा की।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि लागत बढ़ने और परिचालन व्यय में बढोतरी के कारण यह वृद्धि की जा रही है।