Punjab Govt: पंजाब सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों के लिए की बड़ी घोषणा 

 

Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार की तरफ से एक मोबाइल लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे बुजुर्ग किसी भी जगह पर कोर्ट में पेश हो सकेंगे।

मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, मोबाइल लिंक की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है, लेकिन सरकार के इन आदेशों के अनुसार यह साफ है कि अब प्रदेश में कोर्ट की प्रोसेस भी एक क्लिक से जल्दी पूरी हो सकेगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार की तरफ से यह फैसला बुजुर्गों को बढ़ती आयु के वजह से होने वाली कठिनाईयों से बचाने के लिए लिया है। मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार अब राज्य सरकार की सभी निचली अदालतों में लंबित हजारों मामलों में बुजुर्गों को पेशी से काफी राहत मिल सकेगी।

बुजुर्गों को कोर्ट में पेश होने के लिए कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इस फैसले से बुजुर्गों को कोर्ट में सुनवाई के दौरान आने जाने में परेशानी व वक्त पर उपस्थित न होने जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का यह निर्णय केवल निचली अदालतों के काम काज के लिए है, लेकिन पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सभी मामलों की सुनवाई पहले की तरह ही होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाई कोर्ट में लंबित मामलों में सभी आयु के नागरिकों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ता है।

फिलहाल पंजाब सरकार के इस निर्णय से यह स्पष्ट है कि पंजाब की सभी निचली अदालतों में विचाराधीन अनेक मामलें है। जिन मामलों में बुजुर्ग लोगों को शारीरिक रूप से पेशी से राहत मिल जायेगी। कई सारे मामले है जिन मामलों में बुजुर्गों को दूर दूर जाना पड़ता है। ऐसे में कई लोगों को साधन सहित और कई सारी कठिनाइयों से जूझना पड़ता है।