अब Twitter से भी होगी मोटी कमाई, कंपनी इन यूजर्स को देगी रुपये

 

वॉशिंग्टन: फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब की तरह अब ट्विटर से भी मोटी कमाई होगी। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसको लेकर घोषणा कर दी है। मस्क ने कहा कि कंपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई को कंटेंट क्रिएटर्स के साथ शेयर करेगी। एलन मस्क ने ट्विट करते हुए कहा कि शुक्रवार 3 फरवरी से ट्वीट थ्रेड के बीच में आने वाले विज्ञापन या वीडियो के साथ आने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई कंटेंट क्रिएटर के साथ साझा की जाएगी। यह सुविधा सिर्फ ट्विटर ब्लू वेरिफाइड सब्सक्राइबर्स के लिए है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कमाई का हिस्सा कितना होगा।

बता दें कि ट्विटर का नया मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने कई बदलाव किए हैं। नए नियमों के तहत कोई भी यूजर्स एक तय मासिक शुल्क देकर ब्लू टिक ले सकता है। वहीं अब कंपनी के रेवेन्यू शेयर वाले प्लान से ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, मस्क ने शुक्रवार को कहा कि लिगेसी ब्लू वेरिफाइड को कुछ महीनों में खत्म कर दिया जाएगा, क्योंकि यह “डीपली करप्टेड” था।