Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के आज के दाम 

 

नई दिल्ली: मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं। लगातार 25 दिन से पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई चेंज नहीं हुआ है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में लगातार परिवर्तन जारी है लेकिन इसके बावजूद भी घरेलू तेल के दामों में कोई चेंज नहीं हुआ है।

मालूम हो कि पेट्रोल-डीजल का रेट हर रोज सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। पेट्रोल पर 13.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 24.09 रुपये का नुकसान होने के बावजूद तेल विपणन कंपनियां उपभोक्ताओं पर उत्पाद शुल्क में कटौती कर रही हैं। भारत अपनी तेल जरूरतों का 80 प्रतिशत आयात से पूरा करता है।

ये हैं आज के पेट्रोल के दाम

दिल्ली : 96.72 रुपये प्रति लीटर

मुंबई : 113.35 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता : 106.03 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई : 102.63 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु: 101.94 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: 97.81 रुपये प्रति लीटर

केरल : 117.17 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: 108.48 रुपये प्रति लीटर

नोएडा: 96.57 रुपये प्रति लीटर

ये हैं आज के डीजल के दाम

दिल्ली : 86.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई : 97.28 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता : 92.76 रु रुपये प्रति लीटर

चेन्नई : 94.24 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु: 87.89 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: 90.05 रुपये प्रति लीटर

केरल : डीजल 103.93 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: 93.72 रुपये प्रति लीटर

नोएडा: 89.96 रुपये प्रति लीटर

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।