डीजीपी अजय कुमार सिंह से मिले ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर
Dec 20, 2023, 23:13 IST
Ranchi: झारखंड पुलिस मुख्यालय में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, कोलकाता डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग और ब्रिटिश हाई कमीशन के अरुणाभ भट्टाचार्य ने डीजीपी अजय कुमार सिंह से बुधवार को मुलाकात की।
यह शिष्टाचार मुलाकात थी। मुलाकात के दौरान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, कोलकत्ता, डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। साथ ही इस पल को यादगार बनाने के लिए स्मृति चिह्न भेंट किया। आईजी मनोज कौशिक ने ब्रिटिश हाई कमीशन के अरुणाभ भट्टाचार्य का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर किया।