जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 1,550 श्रद्धालुओं का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

 

Jammu: जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 1,550 श्रद्धालुओं का एक और जत्था सोमवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ है। यह 1 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद जम्मू से रवाना होने वाला अब तक का सबसे छोटा जत्था है। इस जत्थे में 1,165 पुरुष, 354 महिलाएं, सात बच्चे, 19 साधु और पांच साध्वियां हैं। इस साल की यात्रा के दौरान अब तक 36 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

इस साल की 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई और 31 अगस्त को रक्षा बंधन के साथ श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी। एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.90 लाख श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा में बने हिमलिंगम के दर्शन कर चुके हैं।