Budget Session 2023: 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक 2 चरणों में बजट सत्र

 

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। यह घोषणा करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि दो चरणों में होने वाले इस बजट सत्र में 14 फरवरी से 12 मार्च के बीच ब्रेक रहेगा।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और छह अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 27 बैठकें 66 दिनों में सामान्य अवकाश के साथ होंगी। बजट सत्र 2023 के दौरान अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा।