Jan 11, 2023, 13:55 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई में तीन अस्पतालों सहित कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई में तीन अस्पतालों सहित कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Mumbai: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई में नगर निगम के तीन अस्पतालों सहित विभिन्न कार्यों का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंबई दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष बैठक बुलाकर प्रशासन को तैयारियों के निर्देश दिए.

जानकारी के अनुसार मुंबई  नगर निगम के तीन अस्पतालों, सीवरेज प्लांट, सीमेंट की टूटी-फूटी सड़के, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  19 जनवरी को करेंगे, साथ ही कुछ कार्य भी इस मौके पर प्रारंभ किए जाएंगे. मुंबई में मुंबई नगर निगम की चिकित्सा योजना के तहत भांडुप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ओशिवरा मैटरनिटी अस्पताल, गोरेगांव सिद्धार्थ अस्पताल के पुनर्विकास कार्य पूरा कर लिया गया है. इसी तरह मुंबई  में 7 सीवरेज प्लांट, सीमेंट क्रैक रोड के काम पूरे हो चुके हैं. साथ ही 1 हजार 750 करोड़ रुपये की लागत से मुंबई के सौंदर्यीकरण जैसे 500 से अधिक विभिन्न कार्य पूरे किए गए हैं.

इसी तरह मुंबई में 26 हजार करोड़ का सीवरेज प्लांट का काम भी पूरा हो गया है. इन सभी विकास कार्यों के साथ प्रधानमंत्री, स्वनिधि योजना के तहत फेरीवालों को 10 हजार रुपये के ऋण समेत कुल 12 परियोजनाओं का भी उद्घाटन करने वाले हैं.