Sep 22, 2022, 09:07 IST

PFI के कई ठिकानों पर NIA और ED की छापेमारी,100 से अधिक सदस्य गिरफ्तार

PFI के कई ठिकानों पर NIA और ED की छापेमारी,100 से अधिक सदस्य गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम। NIA (National Investigation Agency) और ED (Enforcement Directorate) ने तिरुवनंतपुरम (केरल) में मध्यरात्रि से PFI (Popular Front of India) राज्य, OMA सलाम के घर, मंजेरी, मलप्पुरम जिले में PFI अध्यक्ष और PFI कार्यालयों सहित जिला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की। NIA और ED ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में OMA सलाम, PFI अध्यक्ष के घर पर छापेमारी की। इस दौरान PFI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। 10 राज्यों में की जा रही बड़ी कार्रवाई में NIA, ED ने राज्य पुलिस के साथ PFI के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया है। मंगलुरु में NIA की छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI (Social Democratic Party of India) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। NIA विभिन्न राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

उधर, तमिलनाडु में NIA के अधिकारी डिंडीगुल ज़िले में PFI के कार्यालय पर छापेमारी कर रहे हैं। PFI के 50 से ज्यादा सदस्य NIA की छापेमारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, असम में पुलिस ने पीएफआई से जुड़े 9 लोगों को हिरासत में लिया।