Jun 10, 2022, 22:10 IST

परिवारवाद और वंशवाद को हटाकर PM विकास की राजनीति लाए, देश में बदलाव हो रहा : जेपी नड्डा

परिवारवाद और वंशवाद को हटाकर PM विकास की राजनीति लाए, देश में बदलाव हो रहा : जेपी नड्डा
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में बीजेपी कार्यालय का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर में गरीब कल्याण मेला में हिस्सा लिया और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। जेपी नड्डा ने जहां परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करने वालों पर कड़ा प्रहार किया तो वहीं सीएम योगी ने UP सरकार की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एक समय में परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार, राजनीति के पर्यायवाची थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसको हटाया और विकास राज की राजनीति लेकर आए। हमारी सरकार जिम्मेदार और जवाबदेही वाली सरकार है। समस्या आने पर उससे लड़ने वाली सरकार है। हम मेहनत करते हैं।
UP सीएम ने कहा कि गोरक्षनाथ की इस पावन धरती पर आकर गरीब कल्याण मेला में लाभार्थियों से संवाद करने पहुंचे दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का ह्रदय से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि वर्ष 2014 में देश की जनता-जनार्दन ने PM पर विश्वास जताते हुए देश की बागडोर उनके हाथों में सौंपी, जिससे पूरे देश में व्यापक बदलाव आता दिखाई दिया। आज इस बदलाव को पूरे देश में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज लाभार्थी समूह बैठा है, उन्हें गरीब कल्याण की अलग-अलग योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। एक व्यापक पैमाने पर लाभार्थी समूह उत्तर प्रदेश में भी तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार 'एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज' के निर्माण की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है। इसी कड़ी में आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है।